ज्वेलरी पर हालमार्किंग की अनिवार्यता की अंतिम तारीख़ जून 2021 करने पर सरकार का आभार :कैट

कैट की माँग पर केंद्र सरकार ने ज्वेलरी पर हालमार्किंग की अनिवार्यता की अंतिम तारीख़ सितम्बर से बढ़ा  कर जून 2021 करने पर कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ और देश के जवेलरी व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया जवेलरस एंड गोल्ड्स्मिथ फ़ेडरेशन ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इसे देश के जवेलरी व्यापारियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत बताया ।


कैट एवं आईजेज़ीएफ ने अभी कुछ दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श् रामविलास पासवान को एक ज्ञापन देकर कोरोना के कारण इस वर्ष बंद हुए व्यापार का हवाला देकर हालमार्क की अनिवार्यता का समय बड़ाने की माँग की थी । कैट में राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्वयं श्री गोयल के साथ यह मुद्दा उठाया और उनके हस्तक्षेप का आग्रह किया था जिसे स्वीकार करते हुए यह निर्णय किया गया । देश भर में लगभग 3 लाख से ज़्यादा जवेलरी के व्यापारी हैं जिसमें से लगभग 30 हज़ार बड़े व्यापारियों के पास ही हालमार्क की सुविधा है । ए आईं जे जी एफ के संस्थापक श्री सुशील कुमार जैन ने बताया की सरकार के इस निर्णय से देश भर में लगभग 2.75 लाख छोटे जवेलरी व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि उनके साथ जुड़े लगभग 15 लाख सुनार और कारीगरों को भी बड़ी राहत मिलेगी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल