जिले में कोरोना के 83 पॉजिटिव रिपोर्ट मिले,सीएमओ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

नोएडा। नोएडा में कोरोना का संक्रमण खतरनाक स्टेज की ओर बढ़ता जा रहा है। आज गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के 83 पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं। जिले में 24 घंटे के भीतर 105 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि अब तक कुल 1646 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।


आज 5 लोगों की कोरोना से मौत होने की खबर है जिससे कुल मृतकों की संख्या 28 जा पहुंची है। जिले में कोरोना के 972 एक्टिव केस बने हुए हैं। आज बड़ी खबर यह रही की जिले के सीएमओ दीपक ओहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, तो बाल सुधार गृह में 13 बच्चे भी को संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामले जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है।


एडिशनल सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह को सीएमओ की जिम्मेदारी


गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी के कोविड-19 पाए गए हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। उनके स्थान पर डॉ. नेपाल सिंह को सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएमओ के संक्रमित होने से स्वस्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी चिंतित है। 


डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी में इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के लक्षण थे। उसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। उसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ. ओहरी को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। उनकी स्वास्थ्य स्थिर है। 


जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट में सीएमओ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ की जिम्मेदारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह को सौंपी गई हैं। उन्होंने बताया क प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएमओ कार्यालय को सेनिटाइज कराया जा रहा है। जिला प्रशासन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि