जिले में आज 110 नए संक्रमित मरीज़ मिले

नोएडा। नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का विस्फोट रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों में कोरोना के प्रति डर, भय नहीं रह गया है, जबकि देश में कोरोना के आंकड़ें डरा रहे हैं। नोएडा में हालात यह है कि कोरोना के संदर्भित गाइडलाइन का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। आम नागरिक जहां कोरोना से बेख़ौफ़ दिख रहे हैं, वहीं प्रशासन भी अब कोई बड़ी एक्शन नहीं ले रहा है। इससे नियम तोड़नेवाले लोगों की मौजे- बहार है।


आज जारी आंकड़े बता रहे हैं कि नोएडा में कोरोना केस अभी गंभीर स्थिति में है। आज नोएडा , गौतमबुद्ध नगर जिले में फिर 110 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि 773 एक्टिव केस मौजूद हैं। आज 24 घंटे में 235 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अबतक 3935 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। जिले में कोरोना से 40 लोग जीवन भी हार चुके हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद