जेल में कैद बंदियों के उपद्रव से निपटने के लिए अफसरों ने किया फायरिंग का अभ्यास

अभ्यास में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के जेल अफसरों ने भाग लिया


ग्रेटर नोएडा। जेल में निरुद्ध बंदियों के उपद्रव से निपटने के लिए जेल प्रशासन अपने को पूरी तरह से तैयार करने में जुटा हुआ है। पुलिस महानिदेशक (कारागार) के निर्देश पर शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले जेल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फायरिंग की प्रेक्टिस की। गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार के अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मेरठ रेंज के डीआईजी (जेल), जिला कारागार गाजियाबाद और पुलिस बल के सहयोग से शुक्रवार को 9 एमएम के पिस्टल से फायरिंग का संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का मकसद बंदियों के उपद्रव से कारण ढंग से निपटना है। इस अभ्यास में उनके अलावा कारापाल आनंद कुमार, कारापाल सत्यप्रकाश, प्रदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार ङ्क्षसह और अजय कुमार सिंह आदि शामिल हुए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल