ग्रेटर नोएडा ने जारी की 18.22 करोड़ की 15 निविदायें

लॉकडाउन से अब तक जारी किए गए 181.65 करोड़ के 151 टेंडर


ग्रेटर नोएडा। अधिसूचित क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को आवश्यक निर्माण, विकास एवं सेवओं से सम्बन्धित कुल 18.22 करोड़ रुपये की 15 निविदायें जारी की हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन से अनलॉक-2 के शुरू होने तक प्राधिकरण के परियोजना विभाग की ओर से 181.65 करोड़ रुपये से होने वाले काम की 151 निविदाएं जारी कर चुका है। 


अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) ने बताया कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण, विकास और सेवाओं से संबंधित 18.22 करोड़ रुपये की 15 टेंडर जारी किए गए। इन कार्यों के 2 माह में शुरू होने की संभावना है। गुरुवार को जारी किए गए टेंडर में वर्क सर्किल-4 के ग्राम तुगलपुर में 24 मीटर चौड़ी सडक के साथ आरसीसी नाली का निर्माण कार्य, ग्राम चुहणपुर खादर में सीसी रोड एवं कल्वर्ट का निर्माण तथा ब्रिक ड्रेन का मरम्मत कार्य शामिल है। वर्क सर्किल-5 के ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों का पैच मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही वर्क सर्किल-6,  
7, वर्क सर्किल-ईएण्डएम-2, वर्क सर्किल-8 में विकास और निर्माण के विभिन्न काम कराए जाने हैं। 


एसीईओ ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि से अनलॉक-2 शुरू होने के दौरान ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग की ओर से निर्माण, विकास एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित 151 निविदायें जारी की गई हैं। इन पर 181.65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त निर्माण, विकास और सेवाओं से संबंधित कई परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिय गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी