दो साल बाद गिरफ्त में आया पत्नी की हत्या का आरोपी

सिर पर सिलेंडर से वार कर की थी हत्या, 25 हजार का इनामी है आरोपी


नोएडा। थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को घटना के दो साल बाद गिरफ्तार किया है। वर्ष-2018 में हत्या की वारदात के बाद से ही फरार आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।  पुलिस ने यह गिरफ्तारी उसके गृह जनपद बांदा से की है। 


पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में मूल रूप से बांदा जिले के मकरी गांव निवासी राजा बाबू अपनी पत्नी के साथ देवेंद्र भाटी के मकान में किराये पर रहता था। 14 अक्टूबर-2018 की रात राजा बाबू और उसकी पत्नी उमा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजा बाबू ने सिलेंडर से पत्नी उमा के सिर पर वार कर दिया। उमा के अचेत होने पर राजा बाबू मौके से फरार हो गया। बाद में उमा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की रिपोर्ट मृतका उमा के पिता बांदा जिले के ग्राम कुलमारी निवासी चइया पुत्र सुखवा ने दर्ज कराई थी। उसमें राजा बाबू को नामजद कराया गया था। 


पुलिस के मुताबिक पत्नी की हत्या का आरोपी राजा बाबू वर्ष 2018 में हुई वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आखिर, सूचना मिली कि अभियुक्त अपने गृह जनपद बांदा में है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने बांदा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी