आप सांसद संजय सिंह का ट्वीट, प्रेसवार्ता मेरी थी, मुकदमा मुझ पर हो

- आप कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर डराना चाहती है बीजेपी : जादौन


नई दिल्ली/ नोएडा। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह इतनी जल्दी आम आदमी पार्टी से घबरा गये कि मुकदमा लिखना शुरू कर दिया। अपने पुलिस वालों को कुछ सिखाइये। प्रेसवार्ता मेरी थी। मुकदमा मुझ पर होना चाहिये। मेरे कार्यकर्ताओं पर नहीं।


गौरतलब है कि बीती 17 जुलाई को सेक्टर-29 स्थित मीडिया क्लब में संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपराध और कोरोना पर योगी सरकार की विफलता को उजागर किया था। इस पर नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


भूपेन्द्र सिंह जादौन ने अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि योगी सरकार में बढ़ रहे क्राइम और कोरोना की व्यवस्थाओं में सरकार की नाकामियों पर जब से सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर सवाल उठाये हैं, तब से भाजपा में बैचेनी है। इसी हताशा में बीजेपी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर डराना चाहती है। भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि नोएडा मीडिया क्लब में कोरोना काल में दूसरे दलों की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की हुई है, लेकिन उन दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।


उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। खुद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुलेआम लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। थाना सेक्टर 24 के बाहर का प्रदर्शन सबको याद है, लेकिन अब तक किसी भी भाजपा पदाधिकारी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा के षडयंत्रों और झूठे मुकदमों से डरने वाली नहीं है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल