तुलसी के दो-चार पत्तों के इस्तेमाल से ही हम कोरोना को कर सकते हैं पस्त

नेचर फुट प्रिंट ग्रुप के मेम्बर्स ने रोपे तुलसी के पौधे 


सोसायटी में और भी लगाए जाएंगे औषधीय पौधे


ग्रेटर नोएडा। कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए चिकित्सक आयुर्वेदिक चीजों के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं। उनमें तुलसी की पत्तियों को बेहद कारगर माना जा रहा है। डाक्टरों का मानना है कि तुलसी के दो-चार पत्तों के इस्तेमाल से ही हम कोरोना को पस्त कर सकते हैं। इस सलाह को अमल में लाने के लिए नेचर फुट पिं्रट गु्रप के मेंबर्स ने गौड़ सिटी-1 के 6एवेन्यू के पार्क में तुलसी के पौधे रोपे। गु्रप के सदस्य पहले भी इस तरह के औषधीय पौधों का रोपण कर चुके हैं। 


फुट प्रिंट गु्रप की सदस्य अनिता प्रजापति ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने और उसे हराने में तुलसी की पत्तियों को कारगर माना जा रहा है। इसके अलावा भी तमाम ऐसे औषधीय पौधे हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर हैं। इसलिए तुलसी के पौधों का रोपण किया गया, जिससे सोसायटी के लोग उसका लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य शीघ्र ही सोसाइटी में गिलोय, एलोवेरा, तुलसी और गुलाब के पौधों के रोपने की योजना बना रहे हैं। पौधारोपण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का धयान रखा गया। 


इस मौके पर रंजीत सिंह, सरोज शर्मा, अमित शर्मा, गोपी चंद, अमित मान, सुधा मित्तल और हाउस कीपिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन