सुशान्त कीआत्महत्या मामले की जांच के लिए चिराग पासवान ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर की बात
New Delhi
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सी॰एम॰ उद्धव ठाकरे से फ़ोन पर बात की। लगभग 4 से 5 मिनट में हुई वार्ता में चिराग ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले को संछेप में मुख्यमंत्री को बताया। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा की पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा जो इसमें लिप्त पाया जाएगा।
चिराग ने बताया बिहार में सुशांत के आत्म हत्या के बाद से ही फ़िल्म इंडस्ट्री में पनप रहे groupism के ख़िलाफ आक्रोश है व इस विषय पर बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री जी को भी चिराग ने पत्र लिख कर आप से बात करने को कहा था।इस वार्ता में महाराष्ट्र सी॰एम॰ ने हर मदत करने का भरोसा दिलाया साथ में उद्धव ठाकरे ने दो दिन पूर्व हुई प्रधान मंत्री के साथ हुई ऑल पार्टी मीटिंग का भी ज़िक्र किया जिसमें चिराग ने चीन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी उद्धव को चिराग द्वारा दिए गए सम्बोधन की भी तारीफ़ की।