सेल ने कार्मिकों की कोविड से देखभाल के लिए मैक्स हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने कॉर्पोरेट ऑफिस के कोरोना पॉज़िटिव कार्मिकों और उनके आश्रितों की शुरू से लेकर अंत तक बेहतर देखभाल के लिए देश के नामी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक मैक्स हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह के शुरुआत में  कॉर्पोरेट ऑफिस के कुछ कार्मिकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इस साझेदारी के जरिये कंपनी का उद्देश्य अपने कोविड पॉज़िटिव एसिम्प्टमैटिक कार्मिकों / आश्रितों को इलाज की सुविधा प्रदान करना है और इसके साथ ही जिन कार्मिकों को बाद में भी मेडिकल देखभाल की ज़रूरत है या फिर अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है, उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाना है। मैक्स हेल्थकेयर, सेल कॉरपोरेट ऑफिस में रिपोर्ट किए गए कोरोना पॉजिटिव मामलों से निपटने और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य की देखभाल और इलाज की जरूरतों को पूरा करने में अपनी पेशेवर विशेषज्ञता की सुविधा प्रदान करेगा।


सेल ने इसके लिए मैक्स हेल्थकेयर के साथ मिलकर एक आइसोलेशन केयर@होम पैकेज की व्यवस्था की है। सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में तत्काल प्रभाव से कोविड-19 से प्रभावित कार्मिकों को सुविधा प्रदान करने की रणनीति तैयार करने और कारवाई करने के लिए डॉक्टर्स और सीनियर ऑफिसर्स की एक COVID मैनेजमेंट टीम गठित की गई। श्री चौधरी ने मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष श्री अभय सोई साथ इस पैकेज के तौर-तरीकों और क्रियान्वयन के बारे में भी चर्चा की।


उन COVID पॉजिटिव मरीज़ों की घर पर रिमोट मॉनिटरिंग केयर के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एसिम्प्टमैटिक हैं या जिनमें हल्के लक्षण हैं। इसमें ज़रूरी चिकित्सा किट, फोन कॉल के जरिये प्रशिक्षित नर्सों से  रोज निगरानी, डॉक्टरों का टेलीरिव्यू और दवाओं की होम डिलीवरी तथा अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके बाद भी अगर अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति आती है तो वह सुविधा भी मैक्स हेल्थकेयर प्रदान करेगी।


ज़रूरी सुविधाओं और बचाव के अन्य इंतजाम के साथ, सरकारी एजेंसी के सहयोग से ऑफिस परिसर में गहन धुआँ छिड़काव (फ्यूमगैशन) किया गया है और इसे नियमित तौर पर किया जा रहा है।  कंपनी कोरोना से उपजी चुनौतियों से निपटने और अपने कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा और सकारात्मक बनाए रखने के लिए व्यापक स्वास्थ्य देखभाल सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल