सेल ने अपोलो अस्पताल के साथ नॉलेज शेयरिंग और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए की साझेदारी

नई दिल्ली स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक नामी हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर “अपोलो अस्पताल” के साथ कंपनी के लिए नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म स्थापित करने के लिए साझेदारी की है। सेल ने यह साझेदारी अपने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ–साथ, देश भर में स्थित बाकी इकाइयों के अस्पतालों में कोरोना महामारी से बेहतर तरीके से निपटने के लिए की है। यह कदम देश में कोविड की मौजूदा स्थिति के साथ–साथ, पिछले दिनों कंपनी के कुछ कार्मिकों के कोविड रिजल्ट पॉज़िटिव आने के मद्देनजर उठाया गया है। कंपनी की यह पहल कार्मिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में कंपनी द्वारा लगातार की जा रही कोशिशों का हिस्सा है।


सेल ने अपोलो अस्पताल के साथ साझेदारी करके आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में अपनी भागीदारी को और आगे बढ़ाया है। अपोलो अस्पताल सैंपल टेस्टिंग, प्रोटोकॉल निर्धारित करने और कार्मिकों के लिए कार्य के दौरान सुरक्षित माहौल तथा अनुकुलतम ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने की दिशा में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।  


सेल और अपोलो अस्पताल द्वारा स्थापित यह नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म, सेल की मेडिकल टीम को लगातार अपडेट करेगी। इस तरह के पहले सेशन का अनावरण सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी और नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शिव कुमार जेलपल्ली की उपस्थिति में किया गया। इस सेशन के दौरान सेल की सभी इकाइयों के अस्पतालों के डॉक्टर्स ने अपोलो हॉस्पिटल की मेडिकल स्टाफ के साथ संवाद किया। अगले कुछ महीनों के दौरान सेल के मानव संसाधन की सुरक्षा के लिए अपोलो अस्पताल सुरक्षा और इलाज के प्रोटोकॉल के विकास में सेल की मदद करेगा।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल