साथी हाथ बढ़ाना की टीम ने फिर किया सूखे राशन और मास्क का वितरण

 बस्ती के लोगों को महामारी से बचने के लिए किया जागरूक


ग्रेटर नोएडा। गौड़ सिटी-1 के निवासियों के गु्रप साथी हाथ बढ़ाना के सदस्यों ने एक बार फिर जरूरतमंदों को सूखे राशन और मास्क का वितरण किया। गु्रप के सदस्य जनता कर्फ्यू के समय से ही यह काम निरंतर कर रहे हैं। 


गु्रप की मेंबर अनिता प्रजापति न बताया कि इस बार किसान चौक के पास स्थित बस्ती में जाकर मास्क, बच्चों को बिस्किट, केला और महिलाओं को सूखे राशनन के पैकट वितरित किए गए। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले सभी बच्चों के हाथ सेनिटाइज करवाये, उसके बाद सबको मास्क दिए। सदस्यों ने वहां जमा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को खाने का समान दिया। वहां जमा हुईं महिलाओं के भी हाथ सेनिटाइज करवाने के बाद मास्क और राशन दिया गया।  


उन्होंने बताया कि गु्रम के सदस्यों ने बस्ती के लोगों का कोरोना की महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। उन्हें इस बात की जानकारी दी कि कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है। बस्तीवालों को बताया गया कि उन्हें कुछ देर पर हाथ धोते रहना है। मुंह पर मास्क या रूमाल का प्रयोग हमेशा करना है। उन्हें सामाजिक दूरी के बारे में भी जागरूक किया गया। 


इस दौरान मौजूद ग्रुप सदस्यों अमित शर्मा, सरोज शर्मा, अंकित शंखधर, गौरव मित्तल, रंजीत सिंह, एलजे अस्थना, सुजाता आदि ने बताया कि उन्हें इस तरह के काम करने से आत्मिक खुशी मिलती है। वह आगे भी समाज के लिए काम करते रहेंगे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि