रफ्तार के कहर ने छीन ली चार जिंदगियां

कहर बनकर टूटा रफ्तार, बेकाबू कार के नाले में गिरने से 04 युवकों की मौत


 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट के पास हुआ हादसा


ग्रेटर नोएडा। रफ्तार के कहर ने रविवार को चार जिंदगियां छीन ली। बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी हो गया। उसे सेक्टर-110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कार में बीयर की केन मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में सवार सभी युवक नशे में थे। 


डीसीपी ने बताया कि रविवार की शाम वैगनआर कार में सवार पांच युवक पतवाड़ी गांव की ओर से गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट की ओर आ रहे थे। कार की गति बेहद तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार नाले में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की ठौर मौत हो गई। जबकि दो युवक कूदकर बाहर निकल गए, लेकिन वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें यथार्थ हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। बाद में इलाज के दौरान उनमें से एक और युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कार से बीयर की केन और कुछ और नशीले पदार्थ मिले हैं।  


डीसीपी ने बताया कि घायल दोनों युवकों को पहले पास के यथार्थ हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। वहां एक युवक की मौत के बाद दूसरे को सेक्टर-110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान एस. बालाकृष्णन पुत्र एसके सुब्रमण्यम निवासी द्वितीय फ्लोर प्लाट नं.-02 एमआईजी कॉम्पलैक्ट मयूर विहार दिल्ली, एन राम सुब्रमण्यम पुत्र एस नटराजन निवासी साकेत ए-3 सिटी केयर हास्पिटल दिल्ली हाल पता टी-2/203 निराला स्टेट, जगदीशन पुत्र अज्ञात निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद और रॉनाल्ड मीका निवासी टी-2, 1402 निराला स्टेट शािमल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में वी. हरिहरण पुत्र एसवी वेन हरिहरण निवासी मकान नंबर 154बी ब्लाक सेक्टर-2 नोएडा गंभीर रूप से घायल है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा