फोनरवा ने की जिले के अधिकारियों से कोरोना से उत्पन्न सामाजिक समस्याओं को ले कर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत

नोएडा


फोनरवा अध्यक्ष  योगेंद्र शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर के डिस्टिक मजिस्ट्रेट  सुहास लालिनेकर यतिराज   का स्वागत करते हुए कहा आपके और आपकी टीम के  द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा इसके लिये आप बधाई के पात्र है । उन्होंने कहा कि बहुत से कोरोना वायरस  से पीड़ित रोगी जो प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहते हैं उनको उसकी अनुमति दी जाए ।इसके  अलावा कुछ  किराएदार और मकान मालिक के बीच किराए को लेकर विवाद चल रहा है ।  उन्होंने निवेदन किया कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं । 
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल को कोबिड के मरीजों का इलाज  करने की अभी अनुमति नहीं है परंतु इस पर विचार हो रहा है और जल्दी ही इस पर निर्णय लिया जाएगा । मकान के किराए के संबंध है उन्होंने कहा कि इसमें कोर्ट का निर्णय आया हुआ है उसी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी


  योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुछ सेक्टरों में   शक्लब शुरू होने जा रहे हैं।कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है  , अभी उनको बंद ही रखा जाए। सेक्टरों में क्लब बंद करने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर संबंधित अधिकारी विचार करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे पास यह भी शिकायत आ रही है कि आइसोलेशन सेंटर पर मरीजों को सुविधाएं पूरी तरह से नहीं मिल रही है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेंटर्स को आवश्यक निर्देश दिए गए हैंं कि वह मरीजों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।फिर भी हम इसकी जांच करवाएंगे और यह सुनिश्चित करवाएंगे की मरीजोंं को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो ।


 लगभग सभी सदस्यों की शिकायत थी कि कोरोना वायरस के मरीज की कोई भी सूचना संबंधित आरडब्लूए को नहीं दी जाती है यहां तक कि भी कोई सेक्टर /अपार्टमेंट को कंटेनमेंट  जौन घोषित किया जाता है तो उसकी जानकारी  भी नहीं दी जाती है ।यहां तक कि कितना एरिया कंटेनमेंट जोन में आएगा वह भी नहीं बताया जाता है। वायरस का मरीज का नाम और सेक्टर लिखा जाता है परंतु उसमें उनका पता आदि नहीं दिया जाता। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित सभी स्वास्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे कोरोना वायरस के मरीज से संबंधित सभी सूचनाएं आरडब्लूए को देंगे। उन्होंने कहा कि आरडब्लूए प्रशासन का बहुत सहयोग कर रहे हैं।  नोएडा के आरडब्ल्यूए महत्वपूर्ण कार्य कर रहीं है  और हम सभी को मिलकर के इस कोरोना वायरस को हराना है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे लोग  आरडब्लूए के पदाधिकारियों के संपर्क में रहें और उनको सहयोग करें । उन्होंने कोरोना वायरस की लड़ाई  में फोनरवा व आरडब्ल्यूए द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए प्रशंसा की और धन्यवाद  दिया । 
 महासचिव  के के जैन ने कहा कि हम सभी  शहरवासी  आठ माह की गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत की घटना से दुखी है । श्री जैन ने यह भी निवेदन किया कि सभी प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल को आवश्यक निर्देश दिए जाए कि वे सभी मरीजो का इलाज करें जिससे भविष्य में इस तरह की घटना ना हो सके। जिलाधिकारी ने  कहा  बहुत जल्दी ही इस घटना की जांच की रिपोर्ट  आने वाली है  और  लापरवाही  करने वाले  होस्पिटल के  खिलाफ  कड़ी से कड़ी  कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा सभी प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार सभी मरीजों का इलाज किया जाएगा। श्री जैन ने यह भी कहा की दिल्ली सरकार ने एनसीआर के मरीजों को दिल्ली  के हॉस्पिटल में इलाज नहीं करने का आदेश दिया है अतः नोएडा में एक तो कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , दूसरा दिल्ली में उनका ईलाज ना होने के कारण हमें होस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिये अधिक से अधिक बेड की जरूरत पड़ेगी ।इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे सभी अस्पतालों के पास पर्याप्त बेड  की  व्यवस्था है।  इसके अलावा  हमारे यहां  ठीक होने वाले मरीजों भी संख्या भी  अधिक है।  अतः  इस  संबंध में किसी भी तरह की चिंता और  घबराने की आवश्यकता  नहीं है ।  
जिलाधिकारी से निवेदन किया कि  दिल्ली सरकार ने दिल्ली से नोएडा आने का बॉर्डर खोल दिया है अब नोएडा प्रशासन नोएडा से दिल्ली जाने का जाने के लिए बॉर्डर कब खोलेंगे इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस पर निर्णय लेंगे जैसे ही कोई निर्णय होता है  हम उस पर कार्रवाई करेंगे


सरंक्षक दिनेश भाटी, अशोक शर्मा,त्रिलोक शर्मा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल शशि वैद्य,ओ.पी यादव,राजीव गर्ग,  संजीव शर्मा, अनिल खन्ना, टी सी गोड़,  योगेश शर्मा, पवन यादव, जेपी उप्पल,  प्रदीप वोहरा , सुशील यादव,  सुनील वाधवा,  देवेंद्र सिंह चौहान , अनिल सिंह सुमेर रावत अनिल चौहानआदि पदाधिकारी उपस्थित थे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल