फलदार, छायादार और अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाएंगे : ऋतु माहेश्वरी

हरियाली के साथ ही पार्कों का आकर्षक बनाने की योजना : सीईओ 

 

नोएडा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा प्रधिकरण ने पार्कों के सौंदर्यीकरण और उसे हरा-भरा बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।  अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि मानसून ने दस्तक दे दी है। इस बार अधिक से अधिक पौधे लगाने की योजना बनाई गई है। पार्कों में ऐसे पौधे लगाए जाएंगे, जो फलदार और छायादार होने के साथ-साथ अधिक ऑक्सीजन देने वाले हों। 

 

नोएडा प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि उद्यान विभाग के अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करने को कहा गया है। मानसून के दौरान शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए उद्यान विभाग नर्सरी में पौधे तैयार करने में जुटा हुआ है। सीईओ ने बताया कि इस वर्ष नोएडा में सघन पौधारोपण होगा। इसमें फलदार और छायादार पौधों को शामिल किया जाएगा। कुछ पार्क इस तरह से विकसित किए जाएंगे, जहां हरियाली के साथ सौदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा, जिससे लोग आकर्षित हों। 

 

अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि मानसून के दौरान अधिकतम पौधारोपण के लिए विशेष टीम बनाई गई है। उसमें राजीव त्यागी (महाप्रबंधक  उद्यान एव सिविल), इन्दु प्रकाश सिंह,(ओएसडी, उद्यान  निदेशक) के नेतृत्व में आर सिंह, महेंद्र प्रकाश और राजेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। पूरी टीम योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटी है। 

 

नोएडा में कुल 726 पार्क और लगभग 300 ग्रीन बेल्ट हैं। इनकी देखरेख नोएडा अथॉरिटी करती है। उन्होंने बताया कि दो बड़े पार्कों का तेजी से काम चल रहा है। शहर के कई पार्क ऐसे हैं, जिसमें लोग अपनी गाडियां खड़ी करते हैं। कुछ पार्कों का उपयोग लोग कपड़ा सुखाने के लिए करते हैं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए पार्कों को हरा भरा बनाने की योजना बनाई गई है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण