नोएडा प्राधिकरण के एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप

ग्रुप हाउसिंग डिपार्टमेंट सील, कर्मचारियों को दी गई छुट्टी

नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय के ग्रुप हाउसिंग में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही ग्रुप हाउसिंग कार्यालय को सेनिटाइजेशन के लिए सील कर कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई। फिलहाल उन्हें घर से ही काम करने को कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी के गु्रप हाउसिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत एक कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना के बाद पूरे डिपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। हालांकि दूसरे डिपार्टमेंट नियमित रूप से काम करेंगे। बताया जाता है कि प्राधिकरण के कुल 13 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें एक संक्रमित पाया गया है। जबकि एक सहायक अभी संदिग्ध है।

इस सूचना के बाद अथॉरिटी के अधिकारी हरकत में आ गए। बताया जाता है कि कुछ अधिकारी सूचना पाते ही ऑफिस छोड़कर चले गए। फिलहाल, ग्रुप हाउसिंग डिपार्टमेंट को सील कर दिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण