नोएडा में कोरोना से हड़कंप,98 पॉजिटिव मरीज़ मिले

नोएडा। नोएडा में कोरोना से हड़कंप मचा हुआ है। लगतार हो रहे विस्फोटक आंकड़ों से लोग डरे, सहमे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर लगाम लगाने में असहाय दिख रहा है। लोग जीवन को दांव पर लगाकर घर से बाहर तो निकल रहे हैं, पर संक्रमण का खतरा बहुत है। जबतक वैक्सीन नहीं आ जाता तबतक कोरोना से बचना ही एक ईलाज हैं। घर रहिये और सुरक्षित रहिये, इसका पालन अधिक लोग अभी भी कर रहे हैं। जब बहुत जरूरत होता है, तभी वे घर से बाहर निकलते हैं।


आज नोएडा में कोरोना का एक और बड़ा मामला सामने आया है। आज कुल 98 पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1669 हो गई है। जबकि नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में एक्टिव मरीजों की संख्या 654 है। आज 47 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है तो अबतक कोरोना से 996 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद