नोएडा महानगर कांग्रेस के सदस्यों ने सलाम किया जवानों की शहादत को
देश के लिए लद्दाख में जवानों का सर्वोच्च बलिदान : शहाबुद्दीन
नोएडा। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शहीदों की शहादत को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नोएडा महानगर कांग्रेस के सदस्यों ने जवानों की शहादत को सलाम किया।
सेक्टर-37 स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि कर्नल बी. संतोष बाबू और 16 बिहार रेजीमेंट के हमारे 20 बहादुर सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें हजारों सलाम। उन्होंने कहा कि यह देश के सशस्त्र बलों के लिए हमारी एकजुटता का परिचायक है।
महानगर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि लद्दाख में हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में शहीद जवानों की फोटो लेकर उन्हें राष्ट्रध्वज के साथ सलामी दी। सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के साउथ ब्लॉक के अध्यक्ष मोबिद खान और एआईसीसी राजकुमार भारती ने किया था।
इस मौके पर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, राजकुमार भारती, मोबीन खान, ललित अवाना, अशोक शर्मा, ऋषि गौतम, दयाशंकर पांडेय आदि मौजूद थे।