नोएडा के ओमवीर अवाना बने अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के प्रदेश प्रवक्ता

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी ने दी जिम्मेदारी


नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना उत्तर प्रदेश ने नोएडा के सेक्टर-27 अट्टा गांव निवासी ओम वीर अवाना को संगठन का उत्तर प्रदेश राज्य का प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी ने की है।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ओमवीर अवाना ईमानदार, जुझारू और कर्मठ युवा कार्यकर्ता हैं। उनकी समाज के प्रति जागरूकता एवं कार्यशैली को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता पद की अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जिममेदारी के बाद ओमवीर अवाना संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर संगठन को और मजबूत करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण