नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास ने 600 लोगों में वितरित किए मास्क, सैनीटाइजर, आयुष कवच काढ़ा व जूट बैग


नोएडा। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के मुख्य न्यासी डॉ राजन कुमार श्रीवास्तव ने आज नोएडा के बी- 10, उदयगिरि 2, सेक्टर 34 में, सेक्टर 55 के ए ब्लॉक मार्किट व आम्रपाली साफ़ायर , फ़ेज़ 2 , सेक्टर 45 , नोयडा में 600 लोगों को मास्क, सैनीटाइजर, आयुष कवच काढ़ा, व जूट बैग वितरित किए। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 11, 12, 22, 23, 24, 25, 30, 31, 34, 55, 56, 57, 58, 60, 61, 62, 63, 64 व 65 में 1800 लोगों को भोजन वितरित किया।


" alt="" aria-hidden="true" />


कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय मे लोगो को सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए राजन कुमार ने काढ़ा, सैनीटाइजर व मास्क वितरित किये। डॉ राजन कुमार ने कहा कि यह समय देश के लिए बहुत मुश्किल है व हमे सबको साथ मिलकर इसका सामना करना है जिसका सबसे अच्छा तरीका है घर मे रहें व सुरक्षित रहें, हाथों को साफ रखें व देश के इस समय में सब आगे आएं व अपना अपना सहयोग दें।


वितरण के समय करुणेश शर्मा, अशोक शर्मा, डॉ समरजीत चौधरी,  गिरीश शुक्ला, आर डब्ल्यू अध्यक्ष के सी रावत, जनरल सेक्रेटरी एम पी शर्मा, सेक्रेटरी  ए के माथुर, विजय तिवारी आदि ने भी अपना सहयोग दिया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण