मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

 पकड़े गए बदमाश पर दर्ज हैं 47 आपराधिक मामले

नोएडा। थाना फेस 2 की पुलिस ने व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से जख्मी बदमाश को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से तमंचा, कारतूस और थाना फेस 3 क्षेत्र में हुई लूट से संबंधित 25 हजार रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद हुई है।

डीसीपी ने बताया कि बीती 27 फरवरी-2020 को कुख्यात बदमाश सोनू ने भंगेल के एक व्यवसायी से 05 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। उस बाबत थाना फेज-दो में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उस मामले में बदमाश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात थाना फेज-दो की पुलिस को सूचना मिली कि रंगदारी मांगने के मामले में वांछित बदमाश पर्थला की तरफ से सेक्टर 80 की ओर आने वाला है। इस सूचना पर टीम गठित घेराबन्दी की गई। कुछ देर बाद स्कूटी पर सवार बदमाश पुलिस को देखकर सेक्टर 112 की ओर जाने वाली सड़क पर भागने लगा। पुलिस के रोकने पर उसने फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान 30 वर्षीय सोनू पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम करणपुरी थाना खेड़ा राठौर जिला आगरा, हाल पता  हिंडन विहार थाना सेक्टर 49, गौतमबुध्द नगर के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस व खोखा, 25 हजार रुपये की नकदी और एक स्कूटी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है। उस पर लूट, आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास, गैंस्टस्टर एक्ट के 47 मामले दर्ज हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा