कोरोना से मजबूत भारतवासी, मेरठ में अब 1 घंटे में होगी जांच : डॉ. वेद प्रकाश

आनंद हॉस्पिटल ने कोविड मरीजों के लिए दिए 100 बेड 


मेरठ। मेरठ मेडिकल कालेज में व्यवस्थाएं सुधारने के लिये सीएम योगी की ओर से भेजे गये केजीएमयू लखनऊ के ओएसडी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि कोरोना टेस्ट की मशीन आ चुकी है। इसे जिला अस्पताल में लगाया जाएगा। इस मशीन से सिर्फ एक घंटे में कोविड जांच रिपोर्ट मिल जायेगी। यह जांच निशुल्क होगी।


बचत भवन में मंगलवार की सुबह मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि हाई रिस्क मरीजों को उनकी प्राथमिक बीमारी से बचाकर कोरोना के कारण हो रही मौतों के आंकड़े को घटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब हमारी लर्निंग एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है। अब हमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर कोरोना को कम करने में सहयोगी बनना है। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क मरीजों की पहचान कर उन्हें घर में ही क्वारंटाइन में ही रखना होगा।


उन्होंने कहा कि कोरोना से मजबूत हमारे भारतवासी हैं। मेरठ के निजी डाक्टर की टीम बनाकर एक कलस्टर बनाया जा रहा है, जिसके बाद निजी अस्पताल खुलेंगे। अब जनता को खुद समझना होगा तथा समझदारी दिखानी होगी, तभी व्यवस्था में सुधार आ सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच की मशीन आ चुकी है, जो जिला अस्पताल में लगेगी। इस मशीन के माध्यम से एक घंटे में कोविड जांच रिपोर्ट मिल जायेगी। यह जांच निशुल्क होगी।


इस दौरान डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि आनंद अस्पताल ने 100 बेड का कोविड अस्पताल देने के लिये जिला प्रशासन से संपर्क किया है। उन्होंने मेडिकल टीम को आनंद अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. राजकुमार भी मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद