कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के अगले दिन ही मां ने भी दम तोड़ा

 स्वास्थ्य विभाग को अभी महिला की रिपोर्ट का इंतजार

नोएडा। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के अगले ही दिन उनकी मां की भी मौत हो गई। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य विभाग को अभी उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।

जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को सेक्टर-62 के रजत विहार निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिले में कोरोना से मरने वाले ये आठवें मरीज थे। बताया जाता है कि उनकी 78 वर्षीय मां किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। इलाज के लिए उन्हें सुरभि हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मां का भी सैंपल निजी लैब में जांच के लिए भेजा गया था। अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है।

बताया जाता है कि मंगलवार को बेटे की मौत के बाद बुधवार को मां ने भी दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए यह बताना संभव नहीं है कि उनकी मौत किस कारण से हुई है। स्वास्थ्य विभाग उनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है। अगर इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो जिले में कोरोना संक्रमण से मां-बेटे की मौत का यह पहला मामला होगा।

एक ही घर में दो दिन में दो लोगों (मां-बेटे) की मौत से पूरे रजत विहार में दुख के साथ दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन की लाख कोशिशिों के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद