कोरोना कहर जारी, गौतमबुद्ध नगर जिले में आज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59

नोएडा। नोएडा में कोरोना कहर जारी है। लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 की पुष्टि प्रशासन ने की है, जिससे कुल संक्रमित केस 1097 हो गई है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 507 है। आज 51 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अब तक कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 576 हो गई है। कुल 14 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है और अब तक 14103 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


आज जिले में प्राइवेट लैबोरेट्रीज से 36 टेस्ट किए गए हैं जबकि 23 सरकारी लैवेटरी से टेस्ट किये गए हैं । कुल आईएलआई से मरीज 33 के टेस्ट हुए हैं, जबकि दूसरों के संक्रमण से पुराना संक्रमित हुए मरीज 25 हैं। एक मरीज एचसीडब्ल्यू है।


आज एलएलआरएम मेरठ में भर्ती सेक्टर 22 निवासी 57 वर्षीय महिला का निधन हो गया। महिला को कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किया गया था। महिला हाइपरटेंशन डायबिटीज से बीमार थी।


डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में 76 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। इनमें 24 मरीज दिल्ली के, 12 गाजियाबाद, एक आंध्र प्रदेश, 01 वेस्ट बंगाल, 01 आगरा, 02 हापुड़, 08 बुलंदशहर, 02 अलीगढ़ और 01 हरियाणा के हैं। तीन मरीजों की दो बार एंट्री हुई है। जबकि 13 मरीज की एंट्री पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 12 संवेदनशील स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है। उनमें ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8, 9, 10 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर कुल 590 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उनमें 17 लोगों को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल