कोरोना का कहर बरकरार , 89 संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट मिले गौतमबुद्ध नगर में

नोएडा। नोएडा में कोरोना का कहर बरकरार है। आज गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 89 संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं। इससे कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1260 तक पहुंच चुका है। जिले में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 660 है। जबकि जिले में 584 लोग एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न हॉस्पिटलों में ईलाज किया जा रहा है। जिले में क्रॉस नोटिफाइड केस की संख्या 88 है।


अबतक 14573 लोगों को कोरोना सेंपल लिया गया है। आज प्राइवेट लैब से 24 जांच रिपोर्ट मिली है तो गवर्नमेंट लैब से 65,आईएलआई से 81, कांटेक्ट से 4 व एच डब्ल्यू सी से 4 रिपोर्ट आई है।


आज दिल्ली के सुखदेव विहार के 77 वर्षीय निवासी की मौत हो गई है तो दिल्ली के ही विकास पूरी निवासी 24 वर्षीय प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई है। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण