ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती में शामिल बदमाश पुलिस की गोली से घायल

सेक्टर-12 में 13 फरवरी को ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती में शामिल था मुजम्मिल

 

नोएडा। सेक्टर-12 स्थित ज्वेलरी शॉप में फरवरी माह में हुई डकैती के मामले में वांछित बदमाश को थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने शनिवार को दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एंकाउन्टर के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाश पर डकैती के मामले में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

 

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-24 की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 में 13 फरवरी को ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती के मामले में वांछित बदमाश इधर आने वाला है। इनपुट के मुताबिक वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे फायर कर सेक्टर-25ए स्थित स्पाइस मॉल के पास खाली मैदान की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश का गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान दिल्ली के सीमापुरी निवासी मुजम्मिल पुत्र इसरार कुरैशी के रूप में हुई है। 

 

एडीसीपी ने बताया कि 13 फरवरी को सेक्टर-12 स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती हुई थी। उस मामले में मुजम्मिल वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इसके एक साथी को पहले ही गिर$फ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि मौके से फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। रणविजय सिंह ने बताया कि मुजम्मिल अतंराज्यीय अपराधी है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है। उसके खिलाफ दर्जनभर मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।    

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल