जिले में आज मिले 49 कोरोना संक्रमित मरीज

नोएडा। नोएडा कोरोना के मामले में लगातार तेजी दिखा रहा है। अब यहां मिली छूट का लाभ तो लोगों को प्राप्त हो रहा है, पर कोरोना का दवाब लगातार बनी हुई है। अब जो बुलिटिन जारी हो रहे हैं वह लखनऊ से हो रहे हैं, जिससे यहां लोगों को कम जानकारी मिल रही है। उधर , प्रदेश से जारी बुलेटिन के कारण यहां अधिकारी भी जवान देने से बच रहे हैं।


लखनऊ से जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 49 मिली है।162 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 823 है। जिले में एक्टिव केस 577 है तो अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन