जीवन के लिए पानी की तरह ही पेड़ भी जरूरी : नरेंद्र भूषण

उद्यान विभाग को दिए 50 हजार पौधे रोपने के निर्देश 


ग्रेटर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बेहद अहम है। जीवन के लिए पानी की तरह ही पेड़ भी जरूरी है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि वह न सिर्फ पौधारोपण करे, बल्कि उसकी सेवा कर उसे बड़ा भी करे। 


सीईओ नरेंद्र भूषण ने 130 मीटर और 105 मीटर रोड की रोटरी तथा मेट्रो डिपो के पास हरित क्षेत्र में कचनार का पौधा लगाया। उन्होंने क्षेत्र के निवसियों से अपील की कि वे पौधारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएं। सीईओ ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि प्राधिकरण कार्यालय के समीप ग्रीन बेल्ट को विकसित कर फुटपाथ पर घास लगाएं। ग्रीन बेल्ट को विकसित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि लगाये जाने वाले पौधे एक ही प्रजाति के हों। 


नरेंद्र भूषण ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को यह भी निदेश दिया कि आने वाले मानसून सत्र हेतु एक वृहद अभियान चलाकर 50 हजार पौधों के रोपने की कार्ययोजना तैयार करें, जिससे हरियाली के साथ ही पर्यावरण की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस दौरान एसीईओ दीप चन्द्र, समाकान्त श्रीवास्तव, पीके कौशिक, अजय राय आदि मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद