हरियाणा से बिहार ले जा रहे शराब , दो तस्कर गिरफ्तार

250 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


हरियाणा से बिहार जा रही थी 20 लाख की शराब 


ग्रेटर नोएडा। दादरी थाने की पुलिस ने रूई के बोरों में छिपाकर ले जाई जा रही 250 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये शराब तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब का दाम 20 लाख रुपये है। 


पुलिस के मुताबिक दादरी कस्बे में स्थित संगम होटल के पास बन्द पड़ी फैक्ट्री के सामने एक ट्रक खड़ा था। उसमें बोरे में बंद रूई लदी थी। शक होने पर उसकी जांच की गई तो उसमें से शराब की पेटियां निकलीं। उसके बाद ट्रक मेें लदे सभी बोरे को उतार कर चेक किया गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। उसमें से  250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की गई। उसमें 40 पेटी बोतल की, 100 पेटी अद्धे व 110 पेटी पव्वे की बरामद हुई है। 


पुलिस ने बताया कि मौके से पकड़े गए दो तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। इस शराब का मूल्य 20 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों में विजय कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी भारत नगर काबड़ी रोड पानीपत और फिरोज खान पुत्र अब्दुल रहीम नि0 मोहल्ला चन्द्रनगर थाना चांदनी बाग, पानीपत, हरियाणा शामिल हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद