ईएसआई हॉस्पिटल के अनुबंध वाले पैरा-मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर

  120 कर्मचारियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन 


नोएडा। कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के बीच एक ओर स्वास्थ्यकर्मियों को करोना योद्धा बताकर उनके सम्मान में फूल बरसाए जा रहे हैं। आज वे ही अपने वेतन के धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में अनुबंध पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ बुधवार को हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनके जीवन में जीवन यापन में दिक्कतें आ रहीं हैं। उन्हें मजबूर हो कर धरना-प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।    


नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआईसी अस्पताल में अनुबंध पर काम करने वाले पैरा मेडिकल स्टाफ अपनी सेलरी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। बुधवार को उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। धरने पर बैठे पैरा मेडिकल स्टॉफ सपना और मेल नर्स कप्तान ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। वे कई बार अपने अफसरो से सेलरी दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। 


उन्होंने बताया कि 120 से अधिक पैरा मेडिकल स्टाफ सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में काम करते हैं। एक एजेंसी के माध्यम से उन्हें हायर किया गया था। ईएसआई अस्पताल में बुधवार की सुबह पैरामेडिकल स्टॉफ ने अस्पताल प्रबंधन और एजेंसी पर जान-बूझकर उन्हें तीन महीने से वेतन न देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वेतन के बिना जीवन यापन में दिक्कतें आ रहीं हैं। धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि