डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले 3 महीनों से नहीं दिया गया वेतन

नई दिल्ली


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद ने पत्र लिखकर  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल  का  ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि नगर निगम  द्वारा संचालित कस्तूरबा हॉस्पिटल एवं  हिंदू राव अस्पताल में  डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।  


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिल्ली राज्य सचिव प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय ने अपने पत्र में   राज्यपाल  से   कहा है कि कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल दौर में अपनी जान की परवाह किये बगैर राष्ट्रसेवा में समर्पित चिकित्सकों नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को वेतन नहीं मिलने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर विपरीत असर होगा,  इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  राज्यपाल से यह अनुरोध करती है कि अविलंब इन कोरोना योद्धाओं को वेतन दिया जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद