डाबर ने गौतमबुद्ध नगर को दिया कोविड-19 मोबाइल सैंपलिंग वैन 

एक दिन में 200 से 250 लोगों की हो सकेगी सैंपलिंग 


सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सेक्टर-39 के जिला अस्पताल से रवाना किया


नोएडा। कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को एक और कोविड-19 सैंपलिंग वैन मिल गई है। सोशल कारपोरेट रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत डाबर इंडिया लिमिटेड ने यह वैन उपलब्ध कराई है। सोमवार को सीडीओ अनिल कुमार ङ्क्षसह ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल से इस वैन को रवाना किया। इस वैन की मदद से हर दिन 200 से 250 लोगों की सैंपलिंग हो सकेगी।  


मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई की प्रेरणा से डाबर इंडिया कंपनी ने सीएसआर के तहत कोविड-19 मोबाइल सैंपलिंग वैन उपलब्ध कराई है। इस वैन के जारिये प्रतिदिन 200 से 250 सैंपलिंग की जा सकेगी। इससे हम अधिक से अधिक लोगों की जांच कर वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रभावी काम कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड और जनपद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमओयू साइन किया गया। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मोबाइल बैन को रवाना किया। 


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, डाबर इंडिया लिमिटेड सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग मीनू फाके, बिजनेस ऑन व्हील्स कंपनी के एमडी पुनीत आनंद, अजिमुथ आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि