चाइनीज कम्पनियों के निवेश पर तत्काल रोक लगाए सरकार : एनईए

भारत में ही चीन के उत्पादों का विकल्प तैयार करें उद्यमी : विपिन मल्हन


एनईए ने दी गलवान घाटी में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि


नोएडा। उद्योगपतियों की सबसे बड़ी संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने लद्दाख की गलवान वैली में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को श्रंद्वाजलि अर्पित की। एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने उद्यमियों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार और उसका विकल्प देश में ही तैयार करने की अपील की। 


सेक्टर-6 स्थित एनईए भवन में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद विपिन मल्हन ने सदस्यों से कहा कि चीन भारत में हमारे साथ व्यापार कर पैसा कमाता है और हमें ही ऑखें दिखाता है। वह भारत से कमाये गये धन का उपयोग भारत के खिलाफ  ही करता है। अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम अपनी ही व्यवस्थाओं में जीने की कोशिश करेंगे। हम किसी भी हाल में चाइना के उत्पाद को बढ़ावा नहीं देंगे और न ही चीन के उत्पादों का उपयोग करेंगे। 


विपिन मल्हन ने भारत व प्रदेशों की सरकारों से अपील की कि वे अपनी जमीन पर चाइनीज कम्पनियों के निवेश पर तत्काल रोक लगाएं। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जिन चाइनीज कम्पनियों को भूमि आवंटित की गई है, उनका आवंटन निरस्त कर बाहर का रास्ता दिखाया जाए। हम भारतीय कम्पनियां हर क्षेत्र में कार्य करने में सक्षम हैं। सरकार को भारतीय उद्यमियों पर भरोसा कर उन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य करना चाहिए और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाइना की तरह सस्ती बिजली, सस्ते ब्याज दर पर कर्ज, औद्यौगिक क्षेत्र के लिए सस्ती भूमि और जटिल श्रम कानूनों में भी बदलाव करना चाहिए।


एनईए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जा रहे टेंडरों में सड़क, पुल एवं रेल आदि के निर्माण में भी भारतीय कम्पनियों को ही वरीयता देनी चाहिए। मुख्य रूप से चाईनीज कम्पनियों को पूर्णत: प्रतिबन्धित किया जाना चाहिए। 


उन्होंने चीन की इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे कायराना हरकत करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत न कभी झुका है और न झुकेगा। उद्यमी इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में हैं। अब चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है। 


इस अवसर पर एनईए के महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, राजेन्द्र मोहन जिंदल, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह-सचिव नीरू शर्मा, सचिव अजय सरीन, कमल कुमार, पीयूष मंगला, आलोक गुप्ता आदि उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि