तुगलकबाद झुग्गियां अगिनकाण्ड में दिल्ली सरकार उचित मुआवजा दे:नीरज तिवारी

पूर्वी दिल्ली:तुगलकाबाद झुग्गियों में लगे भीषण अग्नि से लगभग 250 परिवारों के जीवन में अंधेरा छा गया है आम तौर पर दिहाड़ी मजदूर, गरीब, गुरबा, और अत्यंत आर्थिक कमजोर लोगोंं के घरों में आग लग गई है जिनसे उनका जीवनोपयोगी साजो सामान ,अनाज सबकुछ जल कर भष्म हो गया है 


भाजपा दिल्ली प्रदेश झुग्गी झोपड़ी सेल के प्रभारी नीरज तिवारी ने पीड़ितों से मुलाकात की और प्रभावित झुग्गियों का दौरा किया और यथासंभव व्यक्तिगत प्रयास से कुछ लोगों को मदद की साथ ही दिल्ली सरकार से मांग किया कि प्रभावित परिवारों यथा शीघ्र राहत राशि प्रदान किया जाए और अग्निकांड के लिये दोषी लोगों को दंडित किया जाए. श्री तिवारी ने कहा किपहले से ही लाकडाउन की समस्या में जूझ रहे आर्थिक तंगी के बीच ये अग्निकांड उनके लिए अभिशाप बनकर आया है. अभी तक दिल्ली सरकार के किसी नुमाइंदे ने वहां के लिए कोई प्रयास नहीं किया है उन्होंने मांग किया कि यथाशीघ्र पीड़ितों को मुआ


वजा दिया जाय और तत्काल राहत राशि  दी जाय ताकि उनका जीवन पटरी पर आ सके


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन