शिक्षा के माध्यम से समाज मे विकास की क्रांति सम्भव -.रामदास आठवले 

नई दिल्ली ।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज का  सम्पूर्ण विकास संभव है ।उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा सभी वर्गो के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद की जा रही है ।
आईसीएफएआई विश्वविद्यालय त्रिपुरा द्वारा आयोजित कोविड 19 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में  चुनौतिया विषयक वेबिनार को संबोधित करते हुए आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  राज्यमंत्री  मा.रामदास आठवले ने कहा कि भारत रत्न ,बाबा साहब  डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने शिक्षा के माध्यम से समाज के बहुत बड़े वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अध्ययन पर जोर देना चाहिए । श्री आठवले ने    विश्वविद्यालय के छात्रों से आवाह्न किया कि शिक्षा के  माध्यम से समाज मे सकारात्मक परिवर्तन की क्रांति लाने का काम करे । वेबिनार में विश्वविद्यालय के बिपलब हैदर , रजिस्ट्रार ए. रंगनाथ , डॉ माधवी शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन