पैदल प्रस्थान न करके सरकार द्वारा चलाये जा रहे साधनों से ही यात्रा करे मजदूर:आठवले







नईदिल्ली ।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने  केंद्र सरकार द्वारा  लॉक डाउन -4 किये जाने  के निर्णय का स्वागत किया है ।उन्होंने यह भी कहा कि  सड़कों पर पैदल चल रहे मजदूरों व यात्रियों को रोक कर स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकारों को भोजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ हीं उनके घर पहुचाने के लिए बस , रेल आदि साधनों की व्यवस्था करनी चाहिए । श्री आठवले ने गैर प्रदेशों व घर से दूर निवास कर रहे कामगारों व अन्य लोगो से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि अपने गंतव्य की ओर पैदल प्रस्थान न करके सरकार द्वारा चलाये जा रहे साधनों से ही यात्रा करे ।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी  कोरोना महामारी से देशवासियों  को निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है और उसी क्रम में लॉकडाउन-4  बढ़ाने का निर्णय सराहनीय है और आने वाले 31 मई 2020 को मरीजों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए आगे का निर्णय लिया जाए ।

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने देश के विभिन्न  राज्यों से बिहार , झारखंड , उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड   आदि प्रदेशों में पैदल ,ट्रक , डीसीएम ,व अन्य जा रहे मजदूरों व अन्य प्रवासियों  की हालत पर चिंता व्यक्त  करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में सभी लोगो को रोक कर स्थानीय प्रशासन द्वारा भोजन , अस्थायी रूप से रहने का  प्रबंध किया जाना चाहिए और आवश्यकतानुसार निकटस्थ रेलवे स्टेशन से सभी को रेल व बस के माध्यम से  घर भेज देना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से मार्गों पर  होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और सभी लोगों   सुविधाजनक ढंग से अपने  घर भी पहुच जायेगे ।


 

 



 



 















ReplyForward







इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल