नोएडा में कोरोना के आज 6 संक्रमित मरीज़ मिले,141 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है , आंकड़ा 230 पर पहुंचा

 


नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। आज जिले में 6 नए मामले संक्रमित के सामने आए हैं, जिससे संक्रमिततों की कुल संख्या बढ़कर 230 पर जा पहुंची है। जिले के तीनों अस्पतालों में 86 लोगों का उपचार किया जा रहा है। आज 57 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई है जिसमें 6 लोग संक्रमित हैं व 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिले में टोटल 4251 सैंपल लिए गए हैं जिसमें अब तक 141 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 3 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 484 लोग क्वारन्टीन कर रहे हैं।


आज सेक्टर 5 हरौला से 2 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक 35 वर्षीय व्यक्ति व 21 वर्षीय महिला शामिल है। जबकि सूरजपुर ग्रेटर नोएडा से 32 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट है। सेक्टर 9 से 35 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है तथा सेक्टर 31 से 18 वर्षीय युवक संक्रमित है। जबकि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी से 52 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित रिपोर्ट मिला है।


जनपद गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच आम लोगों में लगातार भय बढ़ता जा रहा है। लोगों को लगता है कि अब उनकी जिंदगी कोरोना के बीच सिमट गई है और उन्हें कोरोना के बीच ही जीने का आदी होना पड़ेगा। बरहाल, अभी स्थिति यह है कि कोरोना से मुक्ति की रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है और लोग दिन-प्रतिदिन आंकड़ों पर नजर गड़ाए हुए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल