कोरोना आपदा में एक योद्धा के रूप में नोएडा लोक मंच की भूमिका अभूतपूर्व


अभी जारी रहेगा कमजोर तबकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का अभियान


नोएडा
1997 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने और समाज के सशक्तिकरण आदि उद्देश्य को लेकर अस्तित्व में आये नोएडा लोक मंच का प्राकृतिक आपदाओं के समय आगे बढ़कर सहायता व सहयोग करने का समृद्ध इतिहास है। कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रकट हुई आपदा भयंकर है। इसमें हर किसी को संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसी समस्या के दृष्टिगत समूचे देश को लॉकडाउन करने की नौबत आई। इससे रोजमर्रा रोजी-रोटी कमाने वाले, गरीब वर्ग के लोगों के समक्ष   पेेट भरने   की समस्या खड़ी हो गई। नोएडा लोक मंच हमेशा की भांति इस संकट की घड़ी में भी अपने दृढ़ संकल्पित स्वयंसेवकों, दृढ़विश्वासी दानदाताओं के बल पर उन सभी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आया और यथासंभव सूखा राशन बांटने का निर्णय लिया।22 मार्च  से मध्य मई माह तक नोएडा लोक मंच द्वारा 80 टन चावल, 20 टन दाल,15 हजार पैकेट बिस्कुट,16 हजार मास्क,450 सैनेटाइजर तथा एक माह के लिए पांच लोगों के लिए उपयुक्त आवश्यक खाद्य सामग्री की 1100 राशन किट का वितरण किया जा चुका है।यह राशन वितरण नोएडा के स्लम एरिया, मामूरा गांव और गौर सिटी ग्रेटर नोएडा के मजदूर बहुल इलाकों, नोएडा के यमुना के खादर क्षेत्र में रह रहे शाक-सब्जी उगाने के रोजगार से जुड़े मजदूर परिवारों, ग्रेटर नोएडा, दादरी के सेक्टरों, कस्बे की कालोनियों, विनिर्माण स्थलों पर फंसे मजदूरों के बीच विशेष रूप से किया गया।


नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना के कुशल नेतृत्व व कार्यकारी सचिव आर एन श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में प्रशासक राजेश बैरागी, स्वयंसेवकों मनीषा मौर्या, रविंद्र कुमार, बिजेंद्र यादव, राकेश, नवीन कुमार,गिरीश शुक्ला, रामसागर मिश्रा, प्रदीप वोहरा, मीडिया प्रभारी मुकुल वाजपेई, नीरज भटनागर,नोएडा लोक मंच की कोषाध्यक्ष विभा बंसल, आईटी प्रभारी अदित भटनागर, संस्कार केंद्रों की निदेशक श्रीमती इंदिरा चौधरी व प्रधानाचार्या क्रमशः पुष्पा सिंह, मीना शर्मा व लक्ष्मी नेगी, वित्तीय सलाहकार सीए जितेंद्र शर्मा, आरोग्यम के ऋषिपाल अवाना,मौ जमा खान व नरेंद्र शुक्ला ने अथक परिश्रम किया।


नोएडा लोक मंच के स्वयंसेवकों ने नोएडा व दूरदराज के क्षेत्रों में फोन आने पर एक व्यक्ति तक भी राशन पहुंचाने का कार्य किया। नोएडा लोक मंच द्वारा इस दौरान नोएडा पुलिस, नोएडा प्राधिकरण व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 25 मार्च से 10 अप्रैल तक लगभग 70 हजार पैकेट तैयार खाना भी उपलब्ध कराया गया। इस कार्य को करने के लिए नोएडा लोक मंच को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी पुलिस का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती वृंदा शुक्ला, उपायुक्त नोएडा संकल्प शर्मा, उपायुक्त राजेश एस, प्रतिसार निरीक्षक, थाना एक्सप्रेस वे प्रभारी योगेश मलिक तथा अन्य सभी थानों के पुलिसकर्मियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।


इस अभियान में नोएडा लोक मंच को नोएडा खादर क्षेत्र में निरंतर खाना बांटने के कार्य में जुटे रायपुर बांगर ग्राम विकास समिति के धर्मेंद्र चौहान आदि परिश्रमी स्वयंसेवकों से परिचय होने का गौरव प्राप्त हुआ।


इस बीच नोएडा लोक मंच ने स्वयं के प्रबंधन में संचालित नोएडा सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर कोरोना मृतकों का निशुल्क दाह संस्कार करने का निर्णय लिया और इस व्यवस्था को 12 मई से तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया। कोरोनावायरस से लंबी लड़ाई को देखते हुए नोएडा लोक मंच जनसामान्य और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए निरंतर सजग है तथा आवश्यकता अनुसार नीति बनाने, निर्णय लेने तथा अभियान चलाने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल