जिले में कोरोना संक्रमित  का आंकड़ा 167 पर पहुंचा

अब तक 101 मरीज  स्वस्थ हो कर घर लौटे


नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे आंकड़ा 167 पर जा पहुंचा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर प्रशासन की लगातार निगाहें बनी बनी हुई है, बावजूद जनपद में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रशासनिक व स्वास्थ्य व्यवस्था काफी मजबूत है, तो फिर  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफ़ा क्यों हो रहा है? कहां कमियां रह रही है ?


नोएडा में आज प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 8  कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से आंकड़ा बढ़कर 167 पर जा पहुंचा है। आज 129 रिपोर्ट्स आई है, जिसमें 121 नेगेटिव रहे।


आज दादरी के खंडेरा गांव से 24 साल के एक व्यक्ति को जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि ग्रेटर नोएडा के नट मडिया से 43 साल का व्यक्ति, नोएडा के ममूरा से 38 और 31 साल के दो पुरुष, सेक्टर 30 नोएडा से 40 साल की महिला, निठारी सेक्टर 31 से 31 साल का पुरुष, सेक्टर 8 से 20 साल की एक युवती, सेक्टर 10 से 50 वर्षीय पुरुष का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हैं। आज 7 कोरोना संक्रमित मरीज भी सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किये गए है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद