गौतमबुद्ध नगर में कोरोना  संक्रमण से दूसरी मौत

 


नोएडा। बीती रात ग्रेटर नोएडा के जिम्स  में कोरोना पॉजिटिव एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर मिली है। मृतक व्यक्ति नोएडा सेक्टर 66 निवासी बताया जा रहा है जबकि कल ही सेक्टर 22 निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। इस तरह जिले में अबतक कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।


62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को शुक्रवार की रात को ही इलाज कराने के लिए ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कालेज स्थित क्वारंटाइन से जिम्स लाया गया था। पर, उनकी बीती रात 11:00 बजे मौत हो गई  उनकी मौत के साथ ही उनके परिवार को भी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है।


हालांकि प्रशासन उनकी मौत का कारण कार्डियो रेस्पिरेटरी फेल्योर बता रहा है। 


बता दें कि शुक्रवार को जिले में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जो  अबतक बढ़कर 214 पर जा पहुंचा है। जनपद में कोरोना से 2 मौतों के बाद लोगों में दहशत बढ़ रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद