“अध्यक्ष से वार्तालाप ” - सेल-चेयरमैन द्वारा व्यापक संचार अभियान


नई दिल्ल:कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब विश्व भर में कंपनियां नयी और कई अनोखी कार्यशैली अपनाकर अपने कामकाज में आने वाली परेशानियां कम करने की तलाश में हैं, उस समय सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने 'अध्यक्ष से वार्तालाप’' नामक एक अनूठे अभियान की शुरुआत की है।श्री चौधरी के इस अभियान का उद्देश्य कंपनी के बहुत सारे कार्मिकों के साथ वेब प्लेटफार्म द्वारा जुड़ना है।इस संचार अभियान में पूरे देश से सेल के लगभग 2000 कार्मिकों ने भाग लिया।संचार अभियान की इस श्रृंखला में श्री चौधरी ने कार्मिकों को अपना ध्यान केंद्रित करने और कठिन समय के बावजूद वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने का स्पष्ट संदेश दिया।इस अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि, “अगर हम लक्ष्य पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर लें, तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो हमें इसे हासिल करने से रोक सके।” इस संचार श्रृंखला ने  एक सकारात्मक वातावरण पैदा किया है और साथ ही सेल कार्मिकोंमें आशा और उत्साह का संचार किया है। यह संचार श्रृंखला भविष्य में भी कायम रहेगी।


यह दो-तरफ़ा संचार अभ्यास कंपनी की रणनीतियों के प्रभावी प्रसार के साथ-साथ वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं के लिए लक्षित है।संचार श्रृंखला के शुरूआती चरण मेंश्री चौधरी नेसेल के पांच एकीकृत संयंत्रों - भिलाई, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, बर्नपुर और मार्केटिंग डिवीजन के अधिकारियोंसे बातचीत की। 


सेल अधिकारियों से बातचीत के दौरान, सेल अध्यक्ष ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्टील बाजार परिदृश्य और उस पर COVID-19 के प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की।कोरोना संकट के समय में सेल ने अपना उत्पादन घटाकर अपनी क्षमता  पचास प्रतिशत कर लियाथा,हालांकिउन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में शेष 10 महीनों के दौरान कर्मियों द्वारा हर संभव प्रयास करने पर कंपनी को वापस क्षमता हासिल करने में मुश्किल नहीं होगी। श्री चौधरी ने यह भी दोहराया कि लागत प्रतिस्पर्धा हासिल करना सफलता की अहम् कुंजी है।  तथा कर्मचारियों के लिए कोस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन की विभिन्न बारीकियों से अवगत होना अनिवार्य है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि