नोएडा लोक मंच ने सेक्टर 126 गांव रायपुर बांगर के खादर क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया

आत्मप्रेरित ये मस्ताने
Noida
नोएडा लोक मंच ने आज मंगलवार को नोएडा सेक्टर 126 गांव रायपुर बांगर के खादर क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया। थाना एक्सप्रेसवे थानाध्यक्ष योगेश कुमार मलिक और उनकी पुलिस टीम के सहयोग से लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में यहां वहां रह रहे कोई चार सौ लोगों तक हम राशन लेकर पहुंचे। इस सेवा कार्य को अंजाम देने में रायपुर बांगर ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, मनीष पंवार, रविंद्र आदि युवाओं का योगदान अद्भुत था। पहले दिन भर उन्होंने चावल और दाल के पैकेट बनाये, उन्हें एक छोटे हाथी में लादा और खादर क्षेत्र में दूरदराज खेतों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों तक पहुंचाया। उन्होंने केवल गृहणियों को पंक्ति में लगने की व्यवस्था की। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए हर एक को राशन दिया गया। थानाध्यक्ष योगेश जी ने बताया कि ये युवा पिछले लगभग एक माह से नियमित रूप से खाना बनाकर वितरित करने में जुटे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि उनके गांव में किराए का मुख्य धंधा है। इस संकट में सभी लोगों ने अपने किरायेदारों का किराया छोड़ दिया है। और भी मदद की जा रही है। मुझे उनसे बल मिला। मेरी यह धारणा पुष्ट हुई कि नोएडा केवल पत्थरों का शहर नहीं है। दिल्ली दिलवालों की कही जाती है, नोएडा नवेले आत्मप्रेरित मस्तानों का शहर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा