सपा कार्यकर्ताओं ने निशुल्क मास्क बाटकर सरकार को जगाया







 

नोएडा:देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रहार को देखते हुए आज समाजवादी पार्टी के युथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता एवं वरिष्ठ सपा नेताओं ने वर्तमान सरकार को जगाने का प्रयाश किया और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास 500 मास्क निशुल्क वितरित करवाएं।जिससे कि लोगो मे जो कोरोना वायरस को लेकर महामारी है वो बच सके।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि आज के वक़्त बाजार मे  मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नही है और जहाँ उपलब्ध है वो 10 गुना महेंगे दाम मैं बेच रहे है।सरकार इस काला बाजारी पर रोक लगाने मैं विफल है और कोई प्रयाश भी नही कर रही है।आम इंसान मास्क और सैनिटाइजर लेने मैं असमर्थ है।इसी को ध्यान मे रखते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आवाहन पर जनता की मदद करने का निर्णय लिया और जो काम सरकार को करना चाहिए वो काम हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा करते थे ,करते है और आगे भी करते रहेंगे।हम चाहते है है कि क्षेत्र के विधायक और सांसद जनता मैं मास्क और सैनिटाइजर फ्री मैं बतवाये अपनी निधि से।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना ,श्रुतिकान्त शर्मा,प्रदीप शर्मा,हर्ष चौहान,बलराम पहलवान, रविंदर चौहान,अंकित यादव,प्रदीप शर्मा,अल्पेश यादव,देव यादव,अभिनव चौधरी,मोहित,आकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

 









 


 






 

 




 




 


 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल