आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी नूतन ठाकुर

लखनऊ


एक्टिविस्ट व अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होंगी. वे पूर्व में भी आप में थीं किन्तु उन्होंने दिसंबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने दुबारा इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.


नूतन के अनुसार उन्होंने इस पार्टी को अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है. उन्होंने कहा कि वे लोक जीवन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व के क्षेत्र में काम करती हैं तथा आप भी इसी उद्देश्य के लिए कार्यरत है. उन्होंने कहा कि वे धार्मिक प्रश्नों पर आप के सहिष्णु तथा समदर्शी सोच से भी प्रभावित हुई हैं.


नूतन ने कहा कि वे शीघ्र पार्टी में शामिल होंगी.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद