बटाईदार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना में शामिल करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के इस फैसले से बटाईदार किसानों को मिलेगी राहत”


 


लखनऊ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बटाईदार किसानों को भी मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के दायरे में लाने के फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बटाईदार किसानों को राहत मिलेगी।


मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इस योजना का लाभ खाताधारक किसान के साथ बटाईदार किसान और आंधी-तुफान, भूस्खलन में मरने या दिव्यांग होने वाले किसान के बालिग आश्रित भी पाएंगे।


बता दें कि तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ की वजह से काफी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। इनमें से कई ऐसे बटाईदार किसान भी थे, जो बटाई पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में बाढ़ग्रस्त जलमग्न फसलों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से बटाईदार किसानों संबंधित समस्याओं को दूर करने की अपील की थीं।


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का बटाईदार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के अंतर्गत लाने का फैसला काफी सराहनीय है। हमारी नेता श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा बटाईदार किसानों से संबंधित समस्याओं को 4 महीने पहले उठाया गया था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन