संसद सदस्यों ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी








 


 


नई दिल्ली,: लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला; राज्य सभा के उप सभापति श्री हरिवंश; राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष   श्री गुलाम नबी आजाद तथा पूर्व उप प्रधान मंत्री श्री एल.के. आडवाणी ने डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आज संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । 


कई केन्द्रीय मंत्रियों; संसद सदस्यों; पूर्व संसद सदस्यों और लोक सभा तथा राज्य सभा के महासचिवों क्रमशः श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव एवं श्री देश दीपक वर्मा ने भी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित  की ।


    इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित डा. राजेन्द्र प्रसाद  के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई ।


    डा. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डा. एस. राधाकृष्णन ने 5 मई, 1964 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में किया था ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि