नवरत्न फाउंडेशन्स का विद्यार्थियों को भीषण ठंड से बचाने के लिए 'शीत कवच-2019' अभियान आज से प्रारम्भ


शीत कवच-2019 


प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी नवरत्न फाउंडेशन्स ने आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को भीषण ठंड से बचाने के लिए 'शीत कवच-2019' अभियान आज से प्रारम्भ कर दिया है . 


इसमें इन विद्यार्थियों को को ठंड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर का वितरण करती है और इस वर्ष यह अभियान नवरत्न ज्ञानपीठ से प्रारम्भ किया गया जिसमे करीब 120 बच्चों को स्वेटर प्रदान किये गये. 


आज इस अवसर पर नवरत्न के विशेष सहयोगी श्री राजन गुप्ता जी के पिता जी श्री जी.पी. गुप्ता, माता जी श्रीमती कमला गुप्ता, आपकी पत्नी श्रीमती सरस गुप्ता अवम सुपुत्र श्री यश गुप्ता जी ने अपने कर कमलों से बच्चों को बाटें, इसके साथ बच्चों के साथ बातचीत के दौरान बच्चों का उत्साह भी बढाया. 


स्वेटर्स लेने के बाद बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखते बनती थी.  


नवरत्न फाउंडेशन्स का यह शीत कवच अभियान शीघ्र ही गौतम बुद्ध नगर के अन्य विद्यालयों में आप सब के सहयोग से पहुँचने का प्रयास कर रहा है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन