उद्धव ठाकरे  को नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई: आठवले


नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में नवगठित सरकार के मुख्यमंत्री मा.उद्धव ठाकरे  को नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया  कि वर्तमान सरकार किसान, गरीब, अल्पसंख्यक ,दलित, वंचित ,पिछड़े ,बेरोजगार सहित सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य करेगी ।


श्री आठवले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में किसान बहुत विपरीत परिस्थिति से गुजर रहा है इसलिए किसानों को राहत के लिए  विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।मुंबई के शिवाजी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया( आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामदास आठवले ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रदेश महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की नई जिम्मेदारी संभालने वाले उद्धव ठाकरे जी से बहुत ही उम्मीदें और आशाएं हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के सभी नागरिकों के हित के लिए तत्पर रहेंगे ।श्री आठवले ने कहा कि वर्तमान समय में महाराष्ट्र में किसान, शेतकरी बहुत  संकट का सामना कर रहे हैं इसलिए उनकी राहत के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। श्री आठवले ने कहा कि  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया समय-समय पर समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट भी करती रहेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि