श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ हर जरूरत मंद को मिले :- नरेश कुच्छल


नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे सहायक श्रमायुक्त डॉ अनिल कुमार सिंह एवं मिथिलेश कुमार सिंह से मुलाकात की ओर असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों और विभिन्न बाजारों मे केम्प लगाने की योजना पर चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि जल्द ही विभिन्न बाजारों के संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर केम्प का कार्य प्रारंभ किया जाएगा  हम सभी को मिल कर इन योजनाओं को जरूरत मंदो तक पहुंचाने के लिए केम्प के माध्यम से आमजन एवं व्यापारियों को जागरूक करना है ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें। इस संदर्भ में जल्द ही विभिन्न बाजारों के संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर केम्प का कार्य प्रारंभ किया जाएगा । सहायक श्रमायुक्त डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि श्रम योगी योजना एवं लघु व्यापारियों के हितार्थ संचालित प्रधानमंत्री लघु व्यापारी  मानधन योजना को प्रभावी रूप से क्रियानिवित करने के लिए सरकार एवं श्रम विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ओर जगह जगह केम्प लगाये जा रहे हैं ताकि लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो और योजना जमीनी स्तर पर हर उस लाभार्थी तक पहुंचे जो इसका हकदार है।इस अवसर पर चैयरमेन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़, सुधीर त्यागी महामंत्री यूनाइटेड ट्रेड यूनियन मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल