जल जीवन मिशन ‘राइट टू वॉटर’ के समान:  जल शक्ति मंत्री

 


-    भाजपा नेत्री हेमामालिनी के मत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन से सरकार देश के हरेक व्यक्ति को नियमित पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध


-    लोकसभा के शीतकालीन सत्र में डैम सेफ्टी बिल पर चर्चा में उठा मुल्लापेरियार बाँध का विषय


-    जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया सारी शंकाओं का समाधान


 


नई दिल्ली21/11/19: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा के माध्यम से आम जनता को महत्वपूर्ण जानकारी दी है कि जल जीवन मिशन आम आदमी के लिए 'जल की नियमित उपलब्धता के अधिकार' के समान है। उन्होंने बताया कि सन 2024 तक देश के हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने की योजना पर सरकार काम कर रही है। लोकसभा में गुरुवार को मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमामालिनी ने 'राइट टू वॉटर' को भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों में शामिल किए जाने का मत रखा। इस पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह बात कही।


लोकसभा के शीतकालीन सत्र में इसी वर्ष पारित किये गए डैम सेफ्टी बिल पर चर्चा की गयी| जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चर्चा के दौरान बताया कि बाँधों की सुरक्षा का प्रश्न पिछले 4 दशक से देश के सामने खड़ा है और सर्वोच्च न्यायालय के अधीन बनी समितियां बाँधों की सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए उनका मुआयना करने जा रही हैं|


इस चर्चा के दौरान सालों से केरल और तमिलनाडु के बीच विवाद का विषय रहे मुल्लापेरियार बाँध से जुड़ी गतिविधियों पर भी केंद्रीय मंत्री ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार तत्कालीन उपायों पर कार्य पूरा किया जा चुका है।  सुरक्षा की दृष्टि से मुल्लापेरियार बाँध के पास एक वैकल्पिक बाँध बनाने की सम्भावना को लेकर जल शक्ति मंत्री ने वन और पर्यावरण मंत्रालय का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर ये स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी निर्माण के लिए दोनों राज्यों की आपसी सहमति आवश्यक है। लेकिन जल राज्य का विषय होने के कारण जल संसाधनों के प्रबंधन से जुड़े किसी भी निर्माण के लिए राज्य सरकार भारत सरकार को प्रतिवेदन देने के लिए स्वतंत्र है।


डैम सेफ्टी बिल


डैम सेफ्टी बिल भारत में बांधों की सुरक्षा के लिए एकीकृत तंत्र का प्रावधान है।  इस बिल को पारित कराने के लिए 2018 में भाजपा सरकार ने प्रयास किया गया था लेकिन ये बिल लोकसभा भंग हो जाने की वजह से पास नहीं हो पाया।  बीते अगस्त में 'डैम सेफ्टी बिल-2019' लोकसभा में पेश हुआ और ध्वनिमत से पारित हुआ।  बिल में प्रस्तावित प्रावधान देश के उन सभी बांधों पर लागू होंगे जिनकी ऊंचाई 15 मीटर से अधिक है या 10-15 मीटर के बीच है।


क्या है तमिलनाडु और केरल का विवाद


मुल्लापेरियार केरल की जमीन पर बना है, मगर इसका नियंत्रण और देखरेख तमिलनाडु के लोक निर्माण विभाग के हाथ में है। केरल के इडुक्की जिले में आठ हजार एकड़ जमीन पर बना यह बांध एक सौ सोलह साल पुराना है जिसे त्रावणकोर के तत्कालीन राजा ने मद्रास प्रेसिडेंसी को नौ सौ निन्यानवे साल की लीज पर दिया था। इस बांध से दोनों राज्यों को लाभ हुआ है। लेकिन समस्या यह है कि इडुक्की समेत केरल के कई जिलों के लोग अब इस बांध को एक बड़े खतरे के रूप में देखते हैं। केरल की सभी राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठन चाहते हैं कि मुल्लापेरियार की जगह दूसरा बांध बनाया जाए। केरल सरकार ने यह पेशकश भी कर दी है कि वह अपने खर्चे से नया बांध बनाने और यह सुनिश्चित करने को तैयार है कि अभी तमिलनाडु को जितना पानी मिल रहा है उसमें कोई कमी नहीं होगी। लेकिन तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियों को यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं है। उनका मानना है कि केरल के राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन बेवजह खतरे का माहौल बनाकर अपने राज्य के लोगों को भड़का रहे हैं।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल